While Virat Kohli's historic success in Australia has been greeted with jubilation in India, it has also sparked a feverish debate: is he even better than the nation's cricket god Sachin Tendulkar?Kohli, the world's top-ranked batsman in all three formats of the game, on Monday led India to their first-ever Test series win in Australia, after seven decades of trying. But his Test teammates Hardik Pandya and Lokesh Rahul were mercilessly trolled on Indian social media after saying on a TV chat show that Kohli was a better batsman than Tendulkar.
#SachinTendulkar #ViratKohli #PublicOpinion
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और लीजेंडरी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लेकर अक्सर तुलना होती ही रहती है, लेकिन बावजूद इसके इन दोनों क्रिकेटरों में से कौन बेहतर है इसका जवाब शायद ही किसी के लिए दे पाना आसान हो। हाल ही में करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' के दौरान हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पहुंचे थे। करण ने राहुल और पांड्या से भी यही सवाल किया कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से कौन बेहतर बल्लेबाज है। इस सवाल का जवाब राहुल और हार्दिक ने बिना किसी हिचकिचाहट के दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।